ITR भरे हफ्तों हो गए, अभी नहीं आया पैसा, कहां चेक करें

रिटर्न भरने के बाद 4 से 5 हफ्ते में रिफंड आ जाता है. 

स्‍टेटस चेक करने के लिए इनकम टैक्‍स पोर्टल पर लॉग इन करें.

ई-फाइल पर जाकर व्‍यू फाइल्‍ड रिटर्न पर क्लिक करें. 

व्‍यू डिटेल पर क्लिक करते ही आपको स्‍टेटस दिख जाएगा. 

NSDL पोर्टल पर लॉग इन कर भी स्‍टेटस देख सकते हैं. 

पोर्टल पर जाकर टैक्‍सपेयर रिफंड पर क्लिक करें. 

प्रोसीड करते ही आपकी स्‍क्रीन पर स्‍टेटस दिख जाएगा. 

इनकम टैक्‍स पोर्टल पर TRACES से भी स्‍टेटस पता हो जाएगा. 

बस पोर्टल पर जाकर व्‍यू फॉर्म 26एएस पर क्लिक करना होगा. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें