जानिए अकाउंट में कब आएगा ITR रिफंड 

 जानिए अकाउंट में कब आएगा ITR रिफंड 

टैक्सपेयर्स बेसब्री से ITR रिफंड का इंतजार कर रहे हैं

 ITR फाइल करने की आखिरी तारीख तक करीब 6.77 करोड़ आयकर रिटर्न फाइल किए गए

जिनमें से 5.62 करोड़ वेरिफाई (ITR Verification) भी किया जा चुका है

आप अपने रिफंड का स्टेटस ऑनलाइन चेक भी कर सकते हैं

NSDL की वेबसाइट या आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर विजिट करना होगा

ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in पर जाएं यहां आपको अपना पैन नंबर, असेसमेंट ईयर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको अपने रिफंड स्टेट्स दिख जाएगा

NSDL की वेबसाइट के माध्यम से https://tin.tin.nsdl.com/oltas/refundstatuslogin.html  पर जाएं

अब PAN, असेसमेंट ईयर और कैप्चा डालकर ‘Proceed’ पर क्लिक करे जिस असेसमेंट ईयर के लिए रिफंड का स्टेट्स चेक करना चाहते है, उसे सेलेक्‍ट करें

 कैप्चा कोड एंटर करने के बाद सब्मिट पर क्लिक करे स्‍क्रीन पर आपके ITR रिफंड का स्‍टेटस आ जाएगा

ITR फाइल करते समय Assessee की तरफ से चुने गए विकल्प के आधार पर रिफंड या सीधे अकाउंट में जमा किया जाएगा

ITR फाइल करते समय सही डॉक्यूमेंट या जानकारी ना देने के कारण भी रिफंड में देरी हो सकती है