खराब हो जाता है मशरूम? ये तरीके रखेंगे फ्रेश

Green Curved Line

कई बार मशरूम खरीदकर लाने के बाद काले हो जाते हैं.

ऐसा मशरूम को सही तरीके से स्टोर नहीं करने से होता है.

मशरूम को फ्रेश रखने के लिए कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं. 

मशरूम पर मैदा डालकर हाथों से स्क्रब करें, साफ पानी से धोएं. 

इसकी ऊपरी स्किन को हल्का सा निकाल दें, फ्रेश रहेगा. 

रनिंग वाटर में जालीदार बर्तन में रखकर हल्के हाथों से धोएं. 

इसे पोछें, बाउल में पेपर टॉवल लगाकर प्लास्टिक बैग में रखें.

एयर टाइट डिब्बे में टिशु पेपर बिछा कर इसे स्टोर कर सकते हैं.

इस तरह स्टोर करने से मशरूम जल्दी खराब नहीं होते हैं.