6 टिप्स चमका देंगे पीतल-तांबे के बर्तन
पूजा में आमतौर पर पीतल-तांबे के बर्तन इस्तेमाल होते हैं.
रोजाना इस्तेमाल करने से ये काले और गंदे हो जाते हैं.
बर्तनों को चमकाने के लिए कुछ चीजें इस्तेमाल कर सकते हैं.
पीतल के बर्तन को कुछ देर के लिए सिरके के पानी में डुबोकर रखें.
इमली के पानी का घोल बनाकर पीतल-तांबे के बर्तन साफ करें.
पूजा के बर्तनों को चमकाने के लिए नमक-नींबू का पेस्ट यूज करें.
बेकिंग पाउडर, डिटर्जेंट की मदद से बर्तनों को चमका सकते हैं.
आमचूर पाउडर से भी इन बर्तनों को क्लीन किया जा सकता है.
दही, नींबू के मिक्सचर से भी मिनटों में इन बर्तनों को चमका सकते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें