ऐसे मिनटों में चमक जाएंगे गंदे बाल्टी-मग
खारे पानी व गंदगी के चलते बाथरूम के बाल्टी, मग गंदे हो जाते हैं.
शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं
गंदे बाल्टी-मग को साफ करना मुश्किल काम हो सकता है.
कुछ चीजें बाल्टी-मग को आसानी से साफ कर सकती हैं.
इन्हें इस्तेमाल करने से पहले हाथों में ग्लव्स जरूर पहन लें.
पानी-हार्पिक का घोल बाल्टी-मग में लगाएं और रगड़कर धोएं.
बेकिंग सोडा, नींबू से बाल्टी और मग को साफ कर सकते हैं.
पानी-कास्टिक सोडा का पेस्ट बनाएं, बाल्टी-मग में लगाएं, रगड़ लें.
सिरका-नमक के घोल से बाल्टी-मग के दाग व गंदगी हटा सकते हैं.
इन तरीकों से बाथरूम के बाल्टी और मग नए जैसे चमकने लगेंगे.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें