दांतों पर चिपके टार्टर को साफ कर देंगें ये देसी नुस्खे 

खान-पान के कारण दांतों में तकलीफ की समस्या आम है.

हर 10 में से दो लोग दांत के किसी न किसी रोग से परेशान हैं. 

जीवन शैली में बदलाव करके दाँतों की समस्या से छुटकारा पा सकते है.

इसमें पुराने समय के देसी नुस्खे काफी कारगर हैं.

इसका मुख्य कारण दातुन का इस्तेमाल नहीं करना है.

दातुन का इस्तेमाल करने से दांतों और मसूड़ों की कसरत हो जाती है.

पेड़ की दातुन में रोग नष्ट करने की क्षमता होती है. 

दातुन करते समय मुंह में फैले बैक्टीरिया मर जाते हैं.

आयुर्वेद में कारोंज, सखुआ और नीम की दातुन को सबसे उपयुक्त माना गया है.