बिना रगड़े फर्श ऐसे करें साफ, चमकने लगेगा घर

घर का फ्लोर अक्सर काफी गंदा दिखने लगता है.

फर्श पर लगे दाग साफ करने के लिए काफी रगड़ना पड़ता है.

कुछ घरेलू नुस्खों से फ्लोर को बिना रगड़े साफ किया जा सकता है.

गर्म पानी में नींबू का रस और बेकिंग सोडा मिलाकर फ्लोर को क्लीन करें.

फर्श का दाग मिटाने के लिए नमक के पानी में नींबू डालकर पोछा लगाएं.

बेकिंग सोडा व पानी का घोल बनाकर फर्श पर डालें, रब करके पोछें.

पानी में सिरका मिलाकर पोछें, जिससे फर्श के निशान साफ हो जाएंगे.

पानी में नेफ्थलीन बॉल्स डालें, आधे घंटे बाद पोछा लगाएं, फ्लोर चमकेगा.

इन आसान तरीकों से फ्लोर पर लगे दाग आसानी से रिमूव हो जाएंगे.