गंदा गैस बर्नर 6 तरीकों से करें साफ, हो जाएगा नए जैसा

Green Curved Line

कई बार गैस के बर्नर पर खाने और तेल के दाग पड़ जाते हैं.

जिसकी वजह से बर्नर काला, चिपचिपा और ब्लॉक हो जाता है.

इसको ठीक से साफ करने के लोग तमाम तरीके अपनाते हैं.

लेकिन, कुछ घरेलू नुस्खे आपकी इस परेशानी को दूर कर सकते हैं.

इसके लिए आधा कटोरी गर्म पानी में गैस बर्नर डालें. 

इसके बाद 5 मिनट बाद पानी में नींबू का रस और ईनो एड करें.

फिर बर्नर को निकालकर लिक्विड सोप लगाकर टूथब्रश से रगड़ें.

इसके बाद साफ पानी से धोकर बर्नर को सूती कपड़े से पोछ लें.

छेद खोलने के लिए बर्नर को नींबू के छिलकों और नमक के पानी में उबालें.