कांच के बर्तन में लगे हैं दाग? ऐसे करें क्लीन

कांच के बर्तन कई घरों में यूज होते हैं.

कांच के बर्तनों पर अक्सर दाग लग जाते हैं.

कुछ घरेलू नुस्खे बर्तन को नया बना सकते हैं.

इन्हें चमकाने के लिए पानी में नींबू के छिलके मिलाकर धोएं.

बेकिंग डिश को पानी, बोरेक्स के घोल से साफ करें, दाग मिट जाएंगे.

पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर धोने से बर्तन तुरंत चमक जाते हैं.

साबुन, सिरका, नमक डालकर पानी गर्म करें, कुछ देर बाद बर्तन धोएं.

बर्तनों को नील के पानी में धोएं, फिर चावल के पानी में भिगोकर साफ करें.

गर्म पानी में सिरका डालकर क्रॉकरी भिगोएं, स्पंज से स्क्रब करें, दाग मिट जाएंगे.