गंदा, चिकना सिंक साफ करने के
आसान टिप्स
किचन का सिंक कई बार काफी गंदा, चिकना हो जाता है.
सिंक की ब्लॉकेज भी अक्सर मुसीबत का सबब बन जाती है.
कुछ घरेलू तरीके इन दिक्कतों को मिनटों में दूर कर स
कते हैं.
गंदगी रिमूव करने के लिए बेकिंग सोडा-लिक्विड डिटर्जेंट यूज कर
ें.
कोल्ड ड्रिंक और बेकिंग सोडा ब्लॉकेज खोलने में मदद करता है.
नमक-कोल्ड ड्रिंक से सिंक क्लीन, बैक्टीरिया फ्री बना सकते ह
ैं.
सिंक साफ करने के लिए नींबू, बेकिंग सोडा यूज कर सकते हैं.
गर्म पानी की मदद से भी सिंक की ब्लॉकेज खुल सकती है.
बेकिंग सोडा, नींबू सिंक ब्लॉकेज व गंदगी रिमूव करते ह
ैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें