ऐसे साफ करें किचन टॉवल,

हो जाएगा नया

किचन में हाथ पोंछने और सफाई करने के लिए टॉवल यूज होता है.

किचन टॉवल जल्दी गंदा, काला, कड़क और चिकना हो जाता है.

कुछ तरीकों से किचन टॉवल को क्लीन किया जा सकता है.

गर्म पानी में डिटर्जेंट डालकर किचन टॉवल भिगोएं, रगड़कर साफ कर लें.

टॉवल को हार्ड डिटर्जेंट से साफ करके धूप में सुखाएं.

किचन टॉवल को बैक्टीरिया फ्री करने के लिए माइक्रोवेव में रख दें.

टॉवल पर लगे जिद्दी दाग छुड़ाने के लिए स्टेन क्लीनर का इस्तेमाल करें.

लिक्विड ब्लीच में सोडियम कार्बोनेट मिलाकर टॉवल को धोएं.

बेकिंग सोडा के घोल में धोने से किचन टॉवल साफ और स्मैल फ्री रहेगा.