प्रेशर कुकर पर हैं जिद्दी दाग? इन चीजों से करें नए जैसा

कुकिंग के दौरान प्रेशर कुकर का इस्तेमाल आम बात है.

कई बार कुकर पर जिद्दी दाग पड़ जाते हैं, जो आसानी से नहीं मिटते.

कुछ टिप्स की मदद से कुकर के दागों को हटाया जा सकता है.

कुकर साफ करने के लिए प्याज के छिलके इस्तेमाल कर सकते हैं.

प्याज के छिलकों को कुकर में कुछ देर उबालने से दाग मिट जाएंगे.

बेकिंग सोडा में मौजूद ब्लीचिंग एजेंट दागों को तुरंत रिमूव कर देता है.

कुछ देर बेकिंग सोडा को कुकर पर लगाकर रखें फिर साफ करें.

नींबू के रस को आधा कुकर पानी में उबालें फिर ठंडा होने पर धो लें.

इन तरीकों से पुराना गंदा प्रेशर कुकर नए जैसा चमक जाएगा.