गंदी टाइल्स की ऐसे लौटाएं पुरानी चमक
आजकल लगभग सभी घरों में टाइल्स लगी होती हैं.
टाइल्स देखने में सुंदर लगती हैं लेकिन जल्द गंद
ी हो जाती हैं.
टाइल्स क्लीनिंग के लिए कुछ घरेलू तरीके अपनाए जा सकते हैं.
सिरका-अमोनिया मिलाएं, पेस्ट बनाएं, टाइल्स पर लगाकर रगड़ दें
.
बेकिंग सोडा में हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाकर टाइल्स साफ करें
.
बोरेक्स पाउडर-सिरका मिक्स करें, टाइल्स पर लगाएं और कुछ देर म
ें धो दें.
वाइट विनेगर-पानी मिक्स करें, टाइल्स पर स्प्रे करके कपड़े से पोंछ दें.
नमक का घोल टाइल्स पर लगाएं, कुछ देर में सूखे कपड़े से साफ करें.
इन तरीकों से गंदी टाइल्स भी नए जैसी चमकने लगेंगे.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें