दिवाली में मीठा खाकर भी शुगर मेंटेन कर सकते हैं आप!

by Roopali Sharma | OCT 25, 2024

Image Credit: Google

Image Credit: Google

दिवाली के त्योहार की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. दीपावली का त्योहार हर उम्र के लोग बहुत उत्साह के साथ मनाते हैं

Image Credit: Google

ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं, जिन्हें फॉलो करने से आपका शुगर लेवल भी कंट्रोल रहेगा और आपके त्योहार की मिठास भी कम नहीं होगी

Image Credit: Google

जिन लोगों को पहले से शुगर है तो वह दिवाली के त्योहार पर कम Glycemic Index वाले Foods का सेवन करें

Low Glycemic Index Foods

Image Credit: Google

अगर, आप अपना ब्लड शुगर कंट्रोल में रखना चाहते हैं तो रोजाना नियमित तौर पर एक्सरसाइज  जरूर करें

Exercise

Image Credit: Google

त्योहारी सीजन में कई लोग जश्न के मूड में ज्यादा शराब का सेवन कर लेते हैं. शराब में अधिक  कैलोरी होती, जो आपके शुगर लेवल को अधिक बढ़ा सकता है 

Avoid Alcohol

Image Credit: Google

आप अपने खाने पर नियंत्रण रखें और मिठाई को स्वाद के अनुसार टेस्ट ही करें. ताकि शुगर लेवल कंट्रोल में बना रहे

Avoid Eating Sweets

Image Credit: Google

त्योहारों में Diabetic Patients को ब्लड शुगर टेस्ट करते रहना चाहिए. इससे आप किसी संभावित खतरे से बच सकते हैं

Regular Monitoring

Image Credit: Google

खराब स्लीप साइकिल भी हाई ब्लड शुगर का कारण हो सकता है. इसलिए समय से सोएं और तनाव को कम करने की कोशिश करें

Sleep Cycle

Image Credit: Google

डायबिटीज के मरीजों को अपने खानपान पर ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि दिवाली के दौरान मिठाइयों का अधिक सेवन किया जाता है  जिससे शुगर लेवल बढ़ जाता है