YouTube Music पर कैसे बनाएं फेवरेट गानों की प्लेलिस्ट

यूट्यूब म्यूज़िक पर एक से बढ़ कर एक गाने मिल जाते हैं.

पुराने हों या नए सभी सॉन्ग का आनंद यहां से लिया जा सकता है.

यूट्यूब म्यूज़िक पर प्लेलिस्ट बना कर गाने सुनना आसान है.

इसके लिए iOS और एंड्रॉयड पर म्युजिक ऐप डाउनलोड करें.

इसके बाद Library पर जाना होगा जो नीचे की ओर मिल जाएगा.

Playlist सेक्शन में आपको 'New Playlist' दिखेगा.

अब प्ले लिस्ट को एक नाम दे दें और डिस्क्रिप्शन लिखें.

इसके बाद आप किसी भी गाने को आराम से सर्च कर सकते हैं.

आप जब चाहें प्लेलिस्ट को एडिट भी कर सकते हैं.

कूलर से ऐसे मिलेगी AC जैसी ठंडी-ठंडी हवा!