डिलीट नहीं, Deactivate हो पाएगा Threads

ट्विटर की टक्कर में आया है मार्क जकरबर्ग का Threads ऐप.

थ्रेड्स ऐप को डायरेक्ट इंस्टाग्राम यूज़रनेम से लॉगइन किया जा सकता है.

यूज़र्स थ्रेड्स पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर सकते हैं.

अगर आप थ्रेड्स डिलीट करना चाहते हैं तो Instagram भी डिलीट करना होगा.

थ्रेड्स को केवल डीएक्टिवटेव ही किया जा सकता है.

अपनी प्रोफाइल पर जाने के लिए नीचे दाईं ओर Profile पर टैप करें.

ऊपर दाईं ओर दिए गए Setting पर टैप करें.

अकाउंट पर टैप करें, फिर प्रोफाइल डीएक्टिवेट पर टैप करें.

Deactivate Threads Profile पर टैप करें, फिर कन्फर्म कर दें.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें