डेकोरेट करना है बच्चों का रूम, ये आइडियाज हैं बेस्ट 

बहुत घरों में बच्चों का कमरा बाकी लोगों से अलग होता है.

कई बार कमरे को डेकोरेट करना मुश्किल भरा काम होता है.

कुछ डेकोरेशन टिप्स बच्चों के कमरे को बेस्ट लुक दे सकते हैं.

रूम में बेड व टेबल के आस-पास वॉलपेपर चिपका सकते हैं.

स्पेस कम हो तो कमरे में डबल स्टोरी बेड रखवा सकते हैं.

बच्चों की स्टडी टेबल को एक जगह फिक्स करने से बचें.

टेबल के साथ कंफर्टेबल चेयर चुनें, सिटिंग पोजीशन सही रहेगी.

बच्चों की सेफ्टी का भी ख्याल रखें, नुकीले व हैंगिंग फर्नीचर न रखें.

इनडोर प्लांट भी रूम को बेस्ट लुक देने में मदद कर सकते हैं.