कार के डैशबोर्ड पर तमाम उपकरणों से जुड़ी जानकारियां होती हैं.
बैटरी की लाइट ऑन होने पर इसके वीक होने का पता चलता है.
कार की बैटरी कमजोर होने पर हेडलाइट भी धीमी जलने लगती है.
कार को स्टार्ट करने में भी समस्या आ सकती है.
बैटरी कमजोर होने से डैशबोर्ड की लाइट भी धीमी हो जाती है.
कार की पावर विंडो भी काम करना बंद कर सकती है.
इंजन से तार या प्लास्टिक जलने की बू आए तो समझें बैटरी खराब हो रही है.
सुबह के समय कार स्टार्ट होने में ज्यादा दिक्कत होती है.
काफी देर तक खड़ी रहने पर भी जल्दी स्टार्ट नहीं होती.