फ़ौरन करवा लें अपने लिवर की जांच अगर हो रहे हो ऐसे लक्षण शरीर में!
Moneycontrol News May 15, 2024
By Roopali Sharma
Liver हमारे शरीर का सबसे अहम अंग है. खाना पचाने और शरीर की Digestion Process में अहम रोल निभाता है
लिवर के खराब होने से कई बीमारी हो जाती है. इन बीमारियों का समय पर इलाज न होने से लिवर में कैंसर हो जाता है
वर्ल्ड कैंसर रिसर्च फंड इंटरनेशनल के मुताबिक, लिवर कैंसर दुनिया में छठा सबसे कॉमन कैंसर है. हर साल इस कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं
लिवर कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पहचान कर आप इसका सही समय से इलाज करवा सकते हैं
अगर आपके दाहिने कंधे में दर्द है तो आप सावधान हो जाएं.यह लिवर कैंसर का लक्षण हो सकता है
Right Shoulder Pain
पेट में दर्द के साथ-साथ अगर पेट में सूजन और अक्सर उल्टी-मितली की समस्या बनी रहती है तो ये भी कैंसर का संकेत हो सकता है
Stomach Pain
लिवर में होने वाली बीमारियों और कैंसर में भी बार-बार पीलिया होना एक सामान्य संकेत हो सकता है
Jaundice
अगर आपका वजन अचानक से बिना किसी कोशिश के कम हो रहा है तो आपको इस पर ध्यान देना चाहिए. लिवर कैंसर के कारण ऐसा हो सकता है
Weight Loss Suddenly
कई बार लिवर कैंसर के कारण सांस लेने में परेशानी होने लगती है. ऐसा डायाफ्राम की गतिविधियां में रुकावट के कारण होता है
Trouble Breathing
बार-बार थकान महसूस होना लिवर की बीमारियों और कैंसर का एक आम लक्षण हो सकता है
Feeling Tired
यदि आप इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव करते हैं, तो डॉक्टर से इसकी जांच कराना जरूरी है