भ्रामरी प्राणायाम करने का तरीका और इसके लाभ
भ्रामरी प्राणायाम शांत वातावरण में बैठकर करें.
सबसे पहले पद्मासन या सुखासन में सीधे बैठें.
आंखें बंद कर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करें.
अब अंगूठों से दोनों कानों पर हल्का दबाव बनाएं.
बाकी उंगलियों को आंखों के ऊपर सावधानी से रखें.
अब धीरे-धीरे गहरी सांस लें और छोड़ें.
सांस छोड़ते समय ‘ह्म्’ की आवाज निकालें.
इस ध्वनि पर ध्यान केंद्रित करें, जिससे मन शांत हो.
भ्रामरी प्राणायाम तनाव को कम करता है.
इसके नियमित अभ्यास से नींद में सुधार आता है.
मानसिक शांति के लिए भी यह प्राणायाम फायदेमंद है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें