Face Care: घर पर Diamond Facial ऐसे करें 

by Roopali Sharma | SEP 12, 2024

स्किन की देखभाल और उसे चैंपर करने के लिए ज्यादातर महिलाएं फेशियल करवाती हैं

गोल्ड से लेकर हाइड्रा और डायमंड तक, कई तरह के फेशियल्स ट्रेंड में हैं जो स्किन को क्लियर और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं

इन सभी को कभी-कभी आप घर पर भी कर सकती हैं.  यहां हम घर पर डायमंड फेशियल करने का आसान तरीका बता रहे हैं

आज हम आपको इस स्टोरी में घर पर ही डायमंड फेशियल तैयार करने का आसान तरीका बताने वाले हैं

घर पर डायमंड फेशियल करने के लिए आपको चिया बीज, दूध, शहद, चावल का आटा, विटामिन E कैप्सूल और एलोवेरा जेल की आवश्यकता होती है

सबसे पहले चिया सीड्स को दूध में भिगोकर रख दें, बाद में पीसकर पेस्ट बना लें.  अब इसमें अन्य सभी चीजें मिलाएं

अब इसे अच्छी तरह चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें.  कुछ समय के लिए लगा रहने दें, जब यह सूख जाए तो गुनगुने पानी से फेस वॉश कर लें

यह फेशियल आपको ब्राइट, स्मूथ और बिना दाग-धब्बों वाली स्किन देने में  कारगर है. इस फेशियल को घर पर करने से गिलास स्किन जैसा ग्लो मिल सकता है

चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट कर लें और इनमें से किसी भी चीज से एलर्जिक हैं या सेंसेटिव स्किन है तो एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें