कम जगह में ऐसे करें बागवानी

बहुत से लोग गार्डनिंग करने के काफी शौकीन होते हैं.

शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं

कई बार जगह कम होने से बागवानी करना मुश्किल लगता है.

कुछ तरीकों की मदद से कम जगह में भी गार्डनिंग कर सकते हैं.

गमलों में पौधे लगाएं या सीमेंट की क्यारी बनवा कर प्लांटेशन करें.

कम स्पेस में बागवानी के लिए ग्रो-बैग्स का इस्तेमाल बेस्ट होगा.

छत, बालकनी पर शेल्फ या अलमारी बनाकर ग्रो-बैग्स पौधे रखें.

बेल वाले फूल-सब्जी लगाते समय घर की रेलिंग पर चढ़ा सकते हैं.

बरामदे या बालकनी में हैंगिंग फ्लावर पॉट का इस्तेमाल करें. 

घर की छत पर टेरिस गार्डन बनाकर गार्डनिंग कर सकते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें