by Roopali Sharma | aug 31, 2024
चेहरे को बेदाग और खूबसूरत बनाए रखना हर महिला की ख्वाहिश होती है. इसके लिए वह कई तरह के उपाय और तरीके अपनाती है
लेकिन चेहरे पर कई बार यह गलत असर भी कर जाते हैं. अगर आप ग्लोइंग और जवां स्किन चाहती हैं, तो आइस फेशियल कर सकती हैं
आज हम आपको इसके फायदे और कैसे इसे घर पर कर सकते हैं इस बारे में बताने वाले हैं
सबसे पहले चेहरे को नॉर्मल पानी से साफ कर लें. अब एक बड़े से बाउल में आधा पानी भर लें. इसमें 10 से 12 टुकड़े बर्फ के डालें और पिघलने दें
अब इस ठंडे पानी में 1 चम्मच गुलाब जल या ग्रीन टी मिलाएं. अब इस पानी में अपना चेहरा डुबोएं और फिर बाहर निकाल लें. ऐसा 1 मिनट तक करें
Ice फेशियल करने के लिए चेहरे को थोड़ा सा थपथपाएं और मॉइश्चराइजर लगाएं. इस तरह चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन सही बना रहेगा
आइस फेशियल करने से स्किन पर कसाव आता है. यह पोर्स को बंद करके स्किन को टाइट करने में मदद करता है
चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आइस फेशियल किया जा सकता है. इससे चेहरे की थकावट दूर होती है और स्किन पर चमक आती है
आइस फेशियल करने से चेहरे पर होने वाले पिंपल्स की समस्या भी दूर हो सकती है. साथ ही, यह दाग-धब्बे भी दूर रखता है
चेहरे पर पफ नेस कम करने के लिए आइस फेशियल किया जा सकता है. इससे झुर्रियां और फाइन लाइंस भी कम होती है