by Roopali Sharma | SEP 03, 2024
अक्सर महिलाओं को मैनीक्योर करने के लिए पार्लर जाना पड़ता है. इससे हाथों को साफ और सुंदर बनाने में मदद मिलती है
मैनीक्योर हाथों और नाखूनों की गंदगी को साफ करने और डेड सेल्स को निकालने की एक तरह की कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट है
इससे त्वचा में निखार आता है और नाखून साफ होते हैं. आप इसे पार्लर में करवा सकती हैं या घर पर भी कर सकती हैं
इसके लिए अच्छी क्वालिटी के नेल पेंट रिमूवर की मदद से पुरानी नेल पॉलिश को साफ करें
इसके बाद नाखूनों को हल्के गर्म पानी में एसेंशियल ऑयल और हल्के साबुन को डालकर 10-15 मिनट के लिए भिगोएं
इसके बाद नाखूनों को काटें और इनको सेप दें. इसके अलावा, आप हर नाखून पर क्यूटिकल ऑयल या क्रीम लगाएं
अब हाथों को एक्सफोलिएट करें. इसके लिए आप ब्राउन शुगर और ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे हाथों की गंदगी और डेड सेल्स को निकालने में मदद मिलती है
इसके बाद आप हाथों को मॉइस्चराइज करना न भूलें. इसके लिए आप एलोवेरा जेल, घी या नारियल तेल जैसे नेचुरल मॉइस्चराइजिंग एजेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं
अब नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाएं. इसके लिए बेस कोट से शुरुआत करें. इसके सूखने के बाद एक बार दोबारा टॉप कोट लगाएं
देखा कितना आसान है घर पर मैनीक्योर करना. अब आप भी अगली बार घर पर ही इसे ट्राई करें