मोती की खेती से बढ़िया और आसान कुछ नहीं 

by Roopali Sharma | aug 27, 2024

आज के युग में किसान अपनी पारंपरिक खेती के अलावा भी अधिक आय देने वाली फसलों का चुनाव कर रहे हैं

इसमें मोती किसानों के लिए अच्छा विकल्प बन कर उभरा है. इसका उत्पादन कर किसान लाखों में लाभ कमा रहे हैं

मोती एक प्राकृतिक रत्न है, जो शिप से पैदा होता है. बाहरी कणों के शिप के अंदर प्रवेश करने से मोती का निर्माण होता है

मोती को तैयार होने में लगभग 14 माह का समय लग जाता है. मोती की गुणवत्ता के अनुसार उसकी कीमत तय होती है

एक सामान्य मोती का दाम 300 से 1500 रुपए तक होता है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार डिजाइनर मोती 10,000 रुपए मिलते हैं

मोती की खेती के लिए सबसे अनुकूल समय अक्टूबर से दिसंबर तक होता है. इसकी खेती के लिए तालाब की जरूरत पड़ती है

तालाब में शिप के माध्यम से मोती की खेती की जाती है. सर्जरी करने से पहले शिपों को 10 से 15 दिन पानी में रखना होता है

मोती बनने के बाद उन्हें सीपियों से निकाला जाता है. फिर इन मोतियों को साफ कर के आभूषणों के लिए तैयार किया जाता है

मोती की खेती के लिए बहुत फंड नहीं चाहिए। विशेषज्ञों के मुताबिक सिर्फ 25,000 के निवेश से किसान 3 लाख तक मुनाफा कमा सकते हैं