सिर्फ 6 आसान स्टेप्स में अब घर में ही करें Pedicure!
Moneycontrol News April 10, 2024
अक्सर महिलाएं अपने चेहरे को चमकाने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स और घरेलू उपाय अपनाती हैं
लेकिन किसी भी महिला की खूबसूरती उसके पैरों से पता चलती है. अगर पैर साफ-सुथरे हैं तो समझो वो महिला सलीकेदार है
चेहरे और हाथों के साथ-साथ पैरों की भी क्लीनिंग करना बेहद ज़रूरी है
ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिससे आप घर पर ही पेडीक्योर कर सकते हैं
पेडीक्योर करना काफी आसान है. इसके लिए सबसे पहले किसी टब में गुनगुना पानी में डिप कर लें
फिर पैरों को साफ्ट ब्रश या स्टोन से रगड़ें. इससे तलवों पर जमी डेड स्किन उतरने लगती है
अब पैरों पर फुट स्क्रब को लगाएं और कुछ देर तक मसाज करते रहे
एक बार फिर पैरों को गुनगुने पानी से निकाल लें और अब नाखूनों को काटें
अब पैरों को पोंछने के बाद कोई मॉश्चराइजर से पैरों की मालिश कर लें
अब फाइलर की मदद से अपने नाखूनों को अच्छी शेप दें.और अब अपना कोई पसंदीदा नेल पेंट लगा लें
सिर्फ 20-25 मिनट में आपके पैरों की खूबसूरती में निखार आ जाएगा और पैर चमकने लगेंगे