ये 6 ट्र‍िक बच्‍चों को रखेंगी फोन से दूर

बच्‍चों में मोबाइल की आदत, फिजिकल-मेंटल हेल्‍थों के लिए खतरनाक है.

लेकिन समर वेकेशन में बच्‍चे टीवी या मोबाइल के सामने बैठे रहते हैं.

आप उन्‍हें कुछ क्रिएटिव काम देकर स्‍क्रीन से दूर रख सकते हैं.

बच्‍चों को मनोरंजन का विकल्‍प दें, नए काम सीखने का भी मौका दें.

बच्‍चों के लिए क्रिएटिव टाइम टेबल बनाएं, जिसमें उन्‍हें मजा आए.

गार्डनिंग, ब्रेकफास्‍ट आदि बनाने में उन्‍हें इंगेज करें.

साइंस एक्सपेरिमेंट की बुक दें और प्रोजेक्‍ट बनाने के लिए मोटिवेट करें.

उन्‍हें नई भाषा सीखने के लिए लैंग्‍वेज क्‍लास में ए‍डमिशन दिलाएं.

उन्‍हें गिटार, पियानो, वायलिन आदि इंस्‍ट्रुमेंट सिखा सकते हैं.