Image Credit: Canva

 इन सवालों का मतलब होता है आपका पार्टनर है आप में Interested

by Roopali Sharma | JAN 13, 2025

अगर आप अपने पार्टनर के साथ अपनी जिंदगी बिताने का सपना देखते हैं, तो रिश्ते में कोई भी कदम आगे बढ़ाने से पहले अपने पार्टनर से ये सवाल पूछना जरूरी है

Image Credit: Canva

 अपने क्रश को आप में दिलचस्पी बनाए रखने और उसे बेहतर तरीके से जानने में मदद करने के लिए, यहाँ कुछ सवाल बता रहे हैं जो आप उनसे पूछ सकते हैं

Image Credit: Canva

आप अपने पार्टनर से पूछ सकते है की आपकी सबसे अच्छी याद कौन सी है जिसे आप बार-बार याद करते रहते हैं?

Image Credit: Canva

Best Memory

क्या आपके बचपन में कोई पालतू जानवर था? अगर हाँ, तो मुझे उनके बारे में बताइए

Image Credit: Canva

Pets

 आप अपने पार्टनर की  हॉबीज के बारे में जानकर आपको यह पता चलेगा कि आप दोनों में क्या कॉमन है 

Image Credit: Canva

Hobbies

आप अपने सबसे अच्छे दोस्त से कैसे मिले? इस समय आपकी बकेट लिस्ट में सबसे ऊपर कौन सी चीज़ है. ये सवाल भी आप अपने पार्टनर से कर सकते है 

Image Credit: Canva

Bucket List

 आप अपने पार्टनर के बारे में उनका पसंदीदा जुनून क्या है जिसे  वो जीवन में पूरा करना चाहती हैं 

Image Credit: Canva

Favorite Passion

आप अपने साथी से ये भी पूछ सकते है की क्या आपके जीवन में कोई ऐसा है जिससे आप अब बात नहीं करते हैं?

Image Credit: Canva

Longer Talk 

इन सवालों को पूछने से आप पार्टनर के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उसकी रुचियों और जुनून को समझ सकते हैं

Image Credit: Canva