कैसे जमा करें डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट?

पेंशन के लिए डीएलसी जमा करने का समय आ गया है.

हम आपको बताते हैं कि DLC आसानी से कैसे जमा किया जा सकता है.

किसी जीवन प्रमाण सेंटर पर जाएं या डोरस्टेप सर्विस के लिए अपने बैंक से संपर्क करें.

ऑपरेटर के साथ अपना आधार और मोबाइल नंबर शेयर करें.

इसके बाद वह बायोमेट्रिक डिवाइस से आपकी पहचान वेरिफाई करेगा.

इसके अलावा पूछी गई बाकी जानकारी भी ऑपरेटर को दें.

सफल ऑथेंटिकेशन पर ऑपरेटर आपका डीएलसी तैयार करेगा.

फिर आप ऑपरेटर से अपने डीएलसी की एक कॉपी ले सकते हैं.

https://jeevanpramaan.gov.in/ppouser/login से भी डीएलसी ले सकते हैं.