हर महीने ₹ 1 लाख पेंशन, पर मिलेगी कैसे?
बुढ़ापे में पेंशन से बड़ा कोई सुख नहीं है.
बच्चे साथ
दें
या न दें, लेकिन पेंशन का पैसा आता रहेगा.
क्या आप भी रिटायरमेंट के बाद 1 लाख रुपये महीना पेंशन चाहते हैं.
अगर, हां तो नेशनल पेंशन स्कीम से इस सपने को पूरा कर सकते हैं.
खास बात है कि NPS सरकार समर्थित योजना है.
अगर आप 30 साल तक हर महीने NPS में 15,000 रुपये जमा करते हैं.
इस दौरान आपकी निवेशित राशि 60% इक्विटी और 40% डेट में होती है.
अगर इस अवधि में आप 10 फीसदी का रिटर्न अर्जित करते हैं...
तो रिटायरमेंट पर आपको 1 लाख रुपये महीने पेंशन मिलने लगेगी.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें