बरसात के मौसम में भी AC जैसी ठंडी हवा देगा कूलर!
मानसून के समय मौसम में नमी बहुत बढ़ जाती है.
नमी वाले मौसम में चिपचिपाहट हो जाती है.
इसलिए बारिश के दिनों में सिर्फ AC ही काम देते हैं.
कूलर की हवा भी कमरे की नमी को बढ़ाती है.
इसलिए कमरे में ठंडक बढ़ने के बजाए गर्मी लगती है.
एक ऐसा तरीका है जिससे बरसात में कूलर से ठंडी हवा मिलेगी.
कूलर जब भी चलाए पानी बंद करके ऑन करें.
बारिश के दिनों में कूलर को पानी के साथ नहीं चलाना चाहिए.
एसी जैसी हवा चाहिए तो कूलर के पीछे का घास वाला हिस्सा निकाल दें.
क्लिक
AC से निकलने वाले पानी का कैसे इस्तेमाल करें?