कूलर से ऐसे मिलेगी AC जैसी ठंडी-ठंडी हवा

गर्मी में ठंडी हवा न मिले तो पसीना टपकता रहता है.

कूलर भी अक्सर धोका दे देता है और गर्म हवा फेंकने लगता है.

सवाल ये उठता है कि कूलर से ठंडी-ठंडी हवा पाने के लिए आखिर क्या किया जाए.

लोग कूलर चलाते समय एक मामूली सी गलती कर जाते हैं.

गलती के कारण कूलर से बदबू भी आने लगती है.

एक गलती की वजह से पंखे से धूल आने का खतरा भी रहता है.

कूलर चलाना होता है तो लोग इसका पंप और फैन एकसाथ ऑन कर देते हैं.

कूलर ऑन करें तो पहले इसके पंप ऑन करके 4-5 मिनट के लिए छोड़ दें.

घास पूरी तरह से भीग जाए तभी कूलर का फैन ऑन करें.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें