यहां से करें बीटेक, पाएं 61 लाख की नौकरी
12वीं बाद अक्सर स्टूडेंट्स बीटेक में एडमिशन लेते हैं.
ऐसे में अच्छे कॉलेज का चुनाव करना काफी चुनौती वाला होता है.
आज हम आपको बताते हैं IIT जोधपुर के बारे में.
NIRF रैंकिंग में IIT जोधपुर को 30वां स्थान दिया गया है.
जेईई परीक्षा के माध्यम से यहां पर एडमिशन दिया जाता है.
यहां की फीस तकरीबन 1 लाख रु. प्रति सेमेस्टर है.
परिवार की सालाना आय 1 लाख रु. से कम है, तो कोई फीस नहीं देनी होगी.
यहां इस साल बीटेक के एक स्टूडेंट्स को 61 लाख का पैकेज मिला था.
वहीं एमटेक के छात्र ने 28.6 लाख का पैकेज हासिल किया था.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें