कूलर के साथ ऐसा जुगाड़ किया तो AC जैसी मिलेगी ठंडक!

कूलर को एसी के मुकाबले कम ही माना जाता है.

सब कहते हैं कूलर से ज्यादा एसी की हवा अच्छी लगती है.

कूलर के साथ कुछ टिप्स अपनाएं तो अच्छी ठंडक मिल सकती है.

कूलर को कभी भी बंद कमरे में नहीं रखना चाहिए.

इसके हवा सर्कूलेट नहीं हो पाती और कमरा चिपचिपा रहता है.

कूलर हवादार कमरे में लगेगा तो कमरा एकदम ठंडा रहेगा.

कूलर में लगी घास का भी खास ख्याल रखना होगा.

पुरानी घास में धूल जमने से हवा ठंडी नहीं हो पाती है.

ठंडी बवा चाहिए तो कूलर में कभी भी गर्म पानी न भरें.