उमस कम करने के लिए इस तरीके से चलाएं Cooler
बरसात के मौसम में हवा में बहुत नमी बढ़ जाती है.
मौसम में नमी होने के कारण कूलर की हवा ठंडा नहीं लगती है.
उमस के कारण कूलर की हवा से चिपचिपाहट बढ़ जाती है.
कई लोग कहते हैं कूलर में बर्फ डालने से उमस कम हो जाती है.
नहीं कूलर में बर्फ डालना सही नहीं है क्योंकि पानी उमस को बढ़ाता है.
बरसात में कूलर को बिना पानी के चलाना फायदमंद रहता है.
कूलर के पीछे के पैनल को हटा देंगे तो हवा अच्छी आएगी.
कभी भी कूलर को बंद कमरे में न रखें जिससे उसम बढ़ेगी.
बारिश में कूलर में पानी न छोड़ें, ताकि कोई बीमारी न फैले.