छोटे-छोटे दानों से हो गए हैं परेशान, तो आजमाएं ये देसी नुस्खे!
Moneycontrol News May 02, 2024
By Roopali Sharma
दाग-धब्बे चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देते हैं. छोटे-छोटे दाने चेहरे की रंगत बिगाड़ देते हैं
ये छोटे-छोटे Pimples चेहरे पर गंदगी, पसीना, फंगल, बैक्टीरिया और संक्रमण की वजह से हो सकते हैं
ऐसे में कुछ घरेलू उपाय की मदद से इनसे छुटकारा पाया जा सकता है
आइए जानते हैं चेहरे पर छोटे दाने कम करने के लिए क्या कर सकते हैं
चेहरे से छोटे दानों को साफ करने के लिए ऐलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें पाए जाने वाले एंटी-बैक्टीरियल गुण संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं
Aloe Vera
चेहरे के छोटे-छोटे दानों से छुटकारा पाना है तो इस पेस्ट को 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर पानी से धो लें. इससे दाने छूमंतर हो जाएंगे
Sandalwood Powder
नियमित तौर पर मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट इस्तेमाल करने से दाने दूर हो जाएंगे. इससे स्किन बेदाग और ग्लोइंग नजर आएगी
Multani Mitti Paste
चेहरे के पिंपल्स को ठीक करने में शहद फायदेमंद हो सकता है. यह त्वचा के एक्स्ट्रा ऑयल को खत्म कर कील-मुंहासों को दूर करता है
Honey
रात में सोने से पहले चेहरे पर टी ट्री ऑयल लगाकर सुबह पानी से धो लें. नियमित तौर पर ऐसा करने से चेहरा जल्दी साफ हो सकता है
Tea Tree Oil
यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं