ठंड में फटती एड़ियों को 7 आसान तरीकों से करें ठीक

सर्दी के मौसम में एड़ियों का फटना साधारण सी बात है.

इससे निजात पाने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं.

एड़ियों को ठीक करने में घरेलू नुस्खे असरदार होते हैं.

गुनगुने पानी में नींबू, ग्लिसरीन, गुलाब जल डाल एड़ियां भिगोएं.

फिर स्क्रब करें, पैरों को धोकर सुखाएं और मोजे पहन लें.

पानी में शहद मिलाकर एड़ियां भिगोने से भी राहत मिलेगी.

नारियल तेल से मॉलिश करके सुबह पानी से धो भी सकते हैं.

गुनगुने पानी में एड़ियां डालें, सुखाकर एलोवेरा जेल लगाएं.

केला, एवोकाडो पेस्ट लगाने के बाद गुनगुने पानी से धोएं.