इन घरेलू नुस्खों से करें काले घेरों की छुट्टी!
Moneycontrol News March 5, 2024
गलत डाइट, नींद की कमी, ज्यादा स्क्रीन टाइम, अल्कोहल, स्ट्रेस के कारणों से डार्क सर्कल हो सकते हैं
आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स आपकी खूबसूरती को खराब कर देते है
अगर आप भी
डार्क सर्कल
से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इन घरेलू उपायों को अपना सकते हैं
आंखों के आसपास बादाम के तेल से एक मिनट तक मसाज करें. रोजाना ऐसा करने से डार्क सर्कल गायब हो जाएंगे
Massage
Almond Oil
टमाटर एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है, जो आपके डार्क सर्कल्स की समस्या को खत्म कर सकता है
Tomato Pulp
ग्रीन-टी में टैनिन और एस्ट्रिजेंट होता है, जो डार्क सर्कल्स को खत्म करने में असरदार होता है
Green Tea
रूई से ठंडा
दूध
रोजाना डार्क सर्कल पर लगाएं. दूध त्वचा का रंग साफ करता है जिससे झुर्रियां भी कम होती हैं
Raw Milk
खीरे में एंटी-ऑक्सीडेंट के साथ-साथ एस्ट्रिंजेंट गुण भी मौजूद होते हैं, जो डार्क सर्कल को खत्म करने में कारगर होते हैं
Cucumber
डार्क सर्कल और आंखों के आसपास की सूजन को कम करने के लिए ठंडे पानी में डूबा हुआ तौलिया इस्तेमाल करें
Cold Compress
गुलाब जल त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और स्किन की सूजन को भी कम करता है
Rose Water
आप एलोवेरा जेल को आंखों के नीचे लगा सकते हैं. ऐसा रोजाना करने से काले घेरे कम हो जाएंगे
Aloe vera Gel
यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं