मच्छरों के आतंक से हैं परेशान, घर में लगाएं ये पौधे

by Isha Gupta | SEP 20, 2024

बरसात शुरू होते ही घरों मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है.

ऐसे में आप घर में कुछ पौधे लगा सकते हैं.

इन पौधों की कड़वी गंध से मच्छर दूर भागते हैं.

इसके लिए घर में आप नीम का पेड़ लगा सकते हैं.

इसकी कड़वी गंध से कीड़-मकोड़ों दूर भागते हैं.

आप इस मौसम में तुलसी का पौधा लगा सकते हैं.

इसकी तीखी गंध बरसाती जीवों को परेशान करती है.

पुदीने का पौधा भी मच्छरों को बरदाश नहीं होता.

मच्छरों से बचने के लिए सिट्रोनेला का पौधे जरूर लगाएं.