बारिश में लग गई है काई? ऐसे करें साफ
बारिश में दीवारों, आंगन, सीढ़ियों पर काई जम जाती है.
काई से होने वाली फिसलन गंभीर चोट की वजह बन सकती है.
कुछ घरेलू तरीकों से काई को मिनटों में हटाया जा सकता
है.
काई हटाने के लिए अमोनिया बेस्ट क्लीनिंग एजेंट हो सकता है.
काई रगड़कर पानी में अमोनिया मिलाकर उस जगह डालें.
बेकिंग सोडा व सिरका काई रिमूव करने का आसान तरीका
है.
काई पर बेकिंग सोडा छिड़कें, पानी में सिरका मिलाकर करें
साफ.
रबिंग अल्कोहल काई साफ करने का बेहतर तरीका हो सकता है.
काई को ब्रश से हटाकर रबिंग अल्कोहल से स्प्रे कर क्लीन
करें.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें