घर पर करें पायरिया का इलाज, इन जबरदस्त घरेलू नुस्खे से 

Moneycontrol News April 03, 2024

पायरिया दांतों और मसूड़ों में होने वाली एक गंभीर बीमारी है. इसे मेडिकल भाषा में Periodontitis कहा जाता है

पायरिया की वजह से दांतों में दर्द, मसूड़ों में सूजन, मसूड़ों में खून और मुंह से बदबू आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं

अगर पायरिया का इलाज न किया जाए, तो इससे दांत कमजोर होकर टूटकर गिर भी सकते हैं

पायरिया की समस्या से निजात पाने के लिए लोग महंगे टूथपेस्ट का प्रयोग करते हैं और दवाइयों का सेवन भी करते हैं

आप चाहें तो कुछ घरेलू उपायों की मदद से पायरिया से छुटकारा पा सकते हैं

आज हम आपको ऐसे ही घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप पायरिया की समस्या से राहत पा सकते हैं

लौंग के तेल में Anti-bacterial & Anti-Plaque पाए जाते हैं. यह पायरिया और मसूड़ों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में कारगर साबित होता है

Clove Oil

सोडा में Dentifrices गुण पाया जाता है. यह दांतों में जमा प्लाक और मसूड़े की सूजन को कम करने में मदद कर सकता है

Baking soda

इसमें Anti-Inflammatory & Antimicrobial गुण पाए जाते हैं. ये मसूड़ों की सूजन और संक्रमण को दूर करने में मदद करते हैं

Coconut Oil

इन घरेलू उपायों की मदद से आप पायरिया की समस्या से जल्द निजात पा सकते हैं

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं