घर में होगी सांपों की नो एंट्री इस चीज की गंध से भागेंगे कोसो दूर!
Moneycontrol News July 22, 2024
By Roopali Sharma
बरसात के मौसम आते हीं राहत मिलने लगती है.मगर इस मौसम के आते हीं कई समस्या और बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है
बरसात का मौसम
बारिश का मौसम आने पर लोगों का सामना सांपों से हो जाता है. निचले हिस्सों में पानी भर जाने के बाद सांप जमीन के ऊपरी हिस्से की ओर आ जाते हैं
सांपों से सामना
ऐसे में जरूरी है कि लोग अपने साथ ही सांपों का भी बचाव करें. आज हम आपको ऐसे कुछ टिप्स बताते हैं, जिसको अपना कर आप सांप को अपने घरों में घुसने से रोक सकते हैं
सांपों से कैसे करें बचाव
अगर आपके घर में लगातार सांप निकलता है तो आप फिनाइल लिक्विड का इस्तेमाल कर सकते हैं. फिनाइल का इस्तेमाल पोछे या धोने में किया जाता है
फिनाइल का इस्तेमाल
बारिश के मौसम में आप जगह-जगह फिनाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही घर के स्टोर रूम और कूड़ा डालने वाली जगह को भी साफ रखे
हर जगह की सफाई करें
कार्बोलिक एसिड का छिड़काव अगर आप घर के चारों तरफ कर दें तो सांप नहीं आएंगे. ओरिजनल कार्बोलिक एसिड का छिड़काव करना चाहिए. इसका असर एक हफ्ते तक बना रहता है
कार्बोलिक एसिड का
आप फर्श साफ करने के लिए काले फिनाइल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे पानी में घोलकर हर हफ्ते घर में स्प्रे करें. इसकी गंध से सांप हमेशा दूर रहते हैं
काले फिनाइल का यूज
इस लिक्विड फिनाइल के इस्तेमाल से सांप इसकी तेज गंध बर्दाश्त नहीं कर पाते और खुद ही घर से बाहर निकल जाते हैं. ध्यान रहे कि आपको इसे सांप पर स्प्रे नहीं करना है