क्या लिपस्टिक लगाने से फट जाते हैं आपके होंठ? अपनाएं ये टिप्स

by Roopali Sharma | SEP 14, 2024

अक्सर लिपस्टिक लगाने से होंठ सूख और काले हो जाते हैं और कई बार हमारे होठों से ब्लड भी आने लगता है

ड्राई होने की वजह से होंठ का गुलाबी रंग भी कम होने लगता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने होंठ को ड्राई होने से कैसे बचा सकते हैं

मॉइश्चराइज हमेशा लिपस्टिक लगाने से पहले होंठ को मॉइश्चराइज जरूर कर लें

Moisturizer

अगर आप मैट लिपस्टिक लगाने वाली हैं, तो पहले अपने होंठ पर क्रीम लिपस्टिक लगाएं. ऐसा करने से आपके होठ ड्राई नहीं होंगे

Cream Lipstick

अच्छी क्वॉलिटी की लिपस्टिक का ही चयन करें. अच्छी कंपनी की लिपस्टिक में मॉइश्चर होता है, जो कि होठों को सॉफ्ट बनाए रखता है

Good Quality Lipstick

लिप्स पर देसी घी या लिप बाम लगा कर रखें. इससे होठों में नमी बनी रहेगी.  जो कि आपके होठों को मुलायम और गुलाबी बनाएं रखने में मदद करेगी

Lip Massage

लिप्स स्क्रब करने के लिए शहद में चीनी के मिलाएं और पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट से होठों की मसाज करें और कुछ देर लगा रहने दें. सूखने पर होठों को धो लें

Lip Scrub

इसके जूस में मौजूद प्राकृतिक मॉइश्चराइजर तथा पोषक तत्व होंठों को मुलायम और चमकदार बनाते हैं

Aloe Vera Gel

शरीर में पानी की कमी होने से होंठ काले नजर आते हैं. होंठ की नमी बरकरार रखने के लिए अधिक पानी  पिएं

Drink Water

विटामिन्स और मिनरल्स की कमी के कारण होठ सूखे और बेजान दिखने लगते हैं. इसलिए जरूरी है कि डाइट में पौष्टिक आहार लें

Healthy Diet