घर के गमले में लगा सकते हैं इलायची का पौधा, बस ध्यान रखें ये बातें
Moneycontrol News March 27, 2024
अगर आपको Gardening में दिलचस्पी है तो कुछ ऐसे पौधों को घर में जगह दी जा सकती है जो बेहद काम के हैं
हम बात कर रहे हैं इलायची की, जिसे आप घर के एक गमले में आसानी से उगा सकते हैं
इलायची मसालों की खास किस्म है, आयुर्वेदिक गुण भी होते हैं इलायची को मसालों की रानी कहा जाता है, बहुत कीमती होती है
इलायची की खेती हर
जगह नहीं होती लेकिन आप अपने घर में उगा सकते हैं
अगर आप बीज से पौधा उगाना चाहती हैं तो किसी नर्सरी से बीज खरीद सकती हैं
इलायची उगाने के लिए मीडियम साइज का गमला लें, जो ना ज्यादा बड़ा हो और ना ज्यादा छोटा
अब एक गमले में लाल और काली मिट्टी मिक्स कर दें. अगर आपके पास लाल मिट्टी नहीं है तो Cow Dung and Coco Peat का इस्तेमाल कर सकते हैं
दो इंच गहराई पर आप बीज रोप दीजिए और गर्मियों में इसे सुबह-शाम नियमित आवश्यकतानुसार पानी दें
रोजाना सुबह के वक्त इसको 2 या 3 घंटे तक धूप में रखें. ऐसा तब करना है जब गमले में बीज अंकुरित होकर पौधे के रूप में निकल आए
इलायची के
बीज अंकुरण
में दो हफ्तों का समय लग सकता है इलायची के पौधों को फल देने में लगभग दो साल का समय लगता है