दही के इन हेयर मास्क से बालों को सुंदर और मजबूत बनाएं
Moneycontrol News May 21, 2024
By Roopali Sharma
खानपान में दही को अलग-अलग तरीकों से शामिल किया जाता है, लेकिन इसके फायदे सिर्फ सेहत तक ही सीमित नहीं हैं
दही को त्वचा और बालों के लिए भी कई अलग-अलग तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं
दही में प्रोटीन, कैल्शियम, पौटेशियम, विटामिन A और विटामिन D की अच्छी मात्रा होती है
ऐसे में इसे बालों की देखरेख के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. दही को बालों पर लगाने से ना सिर्फ बालों को बढ़ने में मदद मिलती है बल्कि बालों से डैंड्रफ हटता है
ऐसे में यहां जानिए कि बालों को बढ़ाने के लिए किस-किस तरह से दही का इस्तेमाल किया जा सकता है
एक कटोरी में दही लें और इसमें एक अंडा मिलाएं. अब इसे फेंटकर15 से 20 मिनट तब बालों में लगाकर रखें. इसके बाद धो लें. बालों अंदर से हेल्दी बनेंगे और ये तेजी से बढ़ेंगे
Curd & Eggs
एक छोटी कटोरी दही के साथ एक पका केला मिलाएं और इसमें 2 से 3 बूंद ऑलिव ऑयल मिलाएं. इसे बालों में अच्छी तरह से लगाएं और 20 मिनट बाल बालों को धो लें. इससे बाल मजबूत बनेंगे
Curd & Banana
एक कटोरी दही और एक चम्मच शहद को मिलाएं. इसे बालों में लगाएं और 10 मिनट बाद शैंपू कर लें. यह बालों के झड़ने की समस्या को दूर करेगा और बाल तेजी से बड़े होंगे
Curd & Honey
एक कटोरी में दही और एलोवेरा जेल को फेट लें. इसे बालों में लगाएं. 10 मिनट बाद बालों को धो लें. इससे स्कैल्प मजबूत होंगे
Curd & Aloe Vera
अगर आप बालों को कमर तक लंबा बनाना चाहते हैं तो आप दही का खास तरीके से इस्तेमाल करें तो कुछ ही दिनों में इसका असर नजर आने लगेगा
यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं