गमले में भी खिल सकता है कमल! जान लीजिए सही तरीका

Moneycontrol News June 13, 2024

By Roopali Sharma

भारत का राष्ट्रीय पुष्प कमल देखने में खूबसूरत लगने के साथ-साथ हमारे देश भारत की संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है

कमल

कमल के फूलों का इस्तेमाल घर में जले-कटे जख्मों को ठीक करने के लिए एक घरेलू नुस्खे के रूप में किया जा सकता है

 कमल का उपयोग घरेलू नुस्खे के रूप में 

अधिकतर लोगों को लगता है कि कमल के फूल को घर में उगाया नहीं जा सकता है, लेकिन ऐसा नही है

फूल को घर में उगाया नहीं जा सकता

कमल के फूलों को घर के गमले में आसानी से तैयार किया जा सकता है. आइए जानते हैं, कमल का फूल उगाने की कुछ आसान टिप्स

फूल उगाने के टिप्स 

कमल का पौधा उगाने के लिए सबसे पहले आपको किसी नर्सरी या बाजार से अच्छी क्वालिटी के बीज खरीद लेने हैं

अच्छी क्वालिटी के बीज

बीजों की ऊपरी परत को निकालकर एक कांच के गिलास या जग में पानी भरकर उसमें  कमल के बीजों को डूबा दें ताकि बीज पानी में अंकुरित हो सकें

कमल के बीज को तैयार करें

15 दिन बाद जब बीजों में जड़ दिखाई देने लगे, तब एक बड़े गमले की तली में गोबर का ऑर्गेनिक खाद डालकर उसके ऊपर काली मिट्टी दबाकर बिछा दें

मिट्टी को तैयार करें

मिट्टी को तैयार करने के बाद कमल के बीजों को पानी से भिगोकर मिट्टी में नीचे तक गाड़ दें

कमल के बीज को बोएं

गमले में बीजों की रोपाई करने के बाद गमले को एक बड़े पानी के टब में रख दें और समय-समय पर पानी को बदलते रहें

समय-समय पर पानी को बदलते रहें

कमल के पौधे को अच्छी ग्रोथ के लिए धूप और पानी की जरूरत होती है, इसलिए पौधे को अच्छी धूप में रखें

पौधे को अच्छी धूप में रखें

इस फूल को जून में भी लगाया जा सकता है. पौधा लगाने के 7 दिन बाद आप देखेंगे कि आपके गमले में कमल के फूल खिलने लगेंगे

7 दिन बाद

इन टिप्स की मदद से आप अपने घर के गमले में आसानी से कमल का फूल खिला सकते हैं

टिप्स की मदद