by Roopali Sharma | OCT 07, 2024
कुछ साल पहले तक Oregano इतना फेमस नहीं था. लेकिन अब आपको हर स्नैक्स और यहां तक की सब्जी में भी Oregano का स्वाद मिल जाएगा
मार्केट में Oregano खरीदने जाएं तो महंगा भी होता है. ऐसे में आप इसके पौधे को घर पर ही उगा सकते हैं
Oregano का पौधा बीज या कटिंग के जरिए आसानी से उगाया जा सकता है. इसे उगाना बहुत आसान है
Oregano के लिए मिट्टी को एक दिन तेज धूप में रखना जरूरी है. फिर मिट्टी में Fertile Compost मिलाकर गमले में पौधा लगा सकते हैं
गमले की मिट्टी बराबर करने के बाद 1-2 इंच गहरी मिट्टी में बीज दबाकर ऊपर से हल्की मिट्टी डाल दें
बीज डालने के बाद गमले में पानी डालें ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे. नियमित रूप से पानी देना जरूरी है
लगभग तीन महीने में आपको Oregano का पौधा दिखने लगेगा. आप गमले में Natural Fertilizer भी डाल सकते हैं, जिससे पौधे का विकास बेहतर तरीके से होगा
Oregano में Protein, Fiber, Fat and Minerals जैसे पोषक तत्व होते हैं। इसका इस्तेमाल फास्ट फूड और वेस्टर्न खानों में ज्यादा होता है