ये है गमले में पुदीना उगाने का तरीका!

पुदीना शरीर को ठंडक देता है.

गर्मियों के मौसम में इसकी खुशबू ही फ्रेश फील देती है.

इस बार पुदीना घर के गमले में उगाएं.

पुदीने का एक बंडल लें.

इसे साफ कर लें जड़ को अलग कर दें.

अब एक चौड़ा गमला लें.

इसमें रेत, मिट्टी, खाद बराबर मात्रा में लेकर भर लें.

गमले की मिट्टी में गड्ढा कर पुदीना लगा दें.

गमले में पानी डाल दें और इसे हल्की धूप में रख दें.