घर पर ऐसे उगाए चायपत्ती का पौधा! जानिए सीक्रेट तरीका
Moneycontrol News June 18, 2024
By Roopali Sharma
हमारे देश में हर घर में चाय के शौकीन मिल जाएंगे. जो जानें सुबह से लेकर रात तक कितनी बार चाय पी लेते होंगे. यदि आप चाय के दीवाने हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद महत्वपूर्ण है
चाय के शौकीन
भारत में चाय पत्ती का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय पत्ती को घर पर गमले में भी उगाया जा सकता है
चाय पत्ती का इस्तेमाल
आज हम आपको बताने वाले हैं, किस तरह से आप अपने घर के गमले में चाय उगा सकते हैं, और एकदम फ्रेश चाय पत्तियों से स्वादिष्ट चाय बना सकते हैं
चाय पत्ती गमले में कैसे उगाएं?
चाय पत्ती का पौधा उगाने के लिए सबसे पहले चाय पत्ती के बीज ले लें. इसके बाद एक गिलास में पानी लें, और इन बीजों को उसमें डाल दें
चाय पत्ती को गमले में उगाने के लिए
जब चाय की पत्ती के बीज अंकुरित हो जाएं तो उन्हें गमले में बो दें. इसके लिए आपको रेतीली मिट्टी और बर्मी खाद लेनी होगी. इसके बाद गमले के बीच में थोड़ी जगह बनाकर उसमें बीज डाल दें
चाय पत्ती के बीज जब अंकुरित हो जाएं
चाय पत्ती के पौधे को तेज धूप में ना रखें. उसे किसी ऐसी जगह रखें, जहां का तापमान 10 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो
चाय पत्ती के पौधे को तेज धूप में ना रखें
चाय पत्ती के पौधे में रोजाना दिन में एक बार पानी जरूर डालें. इसके अलावा महीने में एक बार जैविक खाद भी डालें
पौधे में पानी जरूर डालें
आप देखेंगे कि लगभग एक साल में चाय की पत्तियां तोड़ने लायक हो जाएंगी. उसके बाद आप चाय पत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं