छिपे हुए कैमरों की कैसे करें पहचान? जानें लें ये काम की ट्रिक

हम किसी अनजान होटल, चेंजिंग रूम या पब्लिक वॉशरूम में जाने से कतराते हैं.

क्योंकि, अक्सर ऐसी जगहों पर हिडन कैमरा छिपे होने की बात सामने आती रहती है.

ये हमारी प्राइवेसी से जुड़ा मामला होता है इसलिए हमेशा सतर्क रहना चाहिए.

यहां पर आपको कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिससे आप हिडन कैमरा का पता लगा सकते हैं.

सबसे पहले ये जान लें कि ज्यादातर कैमरों के लेंस में लाइट दिखती है.

इसे चेक करने के लिए सब जगह अंधेरा कर दें और फ्लेश लाइट या टॉर्च से सर्च करें.

अगर किसी जगह पर चमकती लाइट दिखती है तो वहां पर हिडन कैमरा हो सकता है.

इसके अलावा कुछ मोबाइल एप्लिकेशन आती हैं जो हिडन कैमरे को सर्च करने में मदद करती हैं.

फिंग जैसे कुछ एप्लिकेशन हैं जो रिकॉर्डिंग डिवाइस की फ्रीक्वेंसी को स्कैन करने में सक्षम होते हैं.